भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए, 24 घंटे में 56 लोगों की मौत

0
124

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है। 18 मार्च को 2075 केस आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में 11 अप्रैल से कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई।

गुरुवार सुबह 8 बजे जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 13,433 पर है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03% हैं वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,231 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,14,479 हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here