बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप प्रवेग ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 39,50,000 लाख रुपए है। 51,000 रुपए में SUV की बुकिंग की जा सकती है। एक बार चार्ज होने पर ये SUV 500 किलोमीटर चलेगी। इसमें 210 Km/h की टॉप स्पीड और 250,000 km की बैटरी लाइफ मिलेगी।
प्रवेग की इस एसयूवी के केबिन में कनेक्टिविटी फंक्शन के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेविएलेट ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, साथ ही पीछे के पैसेंजर्स के लिए भी एक टचस्क्रीन है।
वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 90.2 kWh की बैटरी लगी है जो 402 bhp और 620 Nm का टार्क जेनरेट करती है। फास्ट चार्जिंग के जरिए बैटरी पैक को 30 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसे 11 कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।