सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई निर्मली के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति का पुतला फूंक कर अभिलंब पद से बर्खास्त करने की मांग की गया,
अभाविप सुपौल जिला संयोजक मिथिलेश यादव ने कहा
कि अभाविप के निरंतर प्रयास के फलस्वरूप मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति के दफ्तर व घर पर छापे के दौरान 2 करोड़ कैसे मिला उन्होंने कहा कि ऐसे कुकृत्यों से ना केवल शिक्षा व्यवस्था अपितु पूरे बिहार की छवि खराब हुई है
वही अभाविप सक्रिय कार्यकर्ता नितीश कामत ने कहा कि ऐसे कलंकित कुलपति को पद पर रहना शोभनीय नहीं है पुलिस शीघ्र कुलपति को गिरफ्तार करें अन्यथा संगठन शीघ्र आंदोलन करेगी। कृष्ण कन्हैया ने मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति मुर्दाबाद का नारा लगाया।
मौके पर जिला संयोजक मिथिलेश यादव,समाजसेवी अमित शाह,सक्रिय कार्यकर्ता नितीश कामत,कृष्ण कन्हैया,गौरव,अर्जुन,शत्रुधन आदि उपस्थित थे।