अजित सिंह धनबाद
धनबाद सोनारडीह ओपी क्षेत्र के रहने वाले विक्की भुइयां के परिजनों ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के साथ गुरुवार को धनबाद एसएसपी से मिलकर दीपक भुइया को बंधक से मुक्त करवाने की गुहार लगायी है।

उन्होंने एसएसपी को बताया कि लगभग 15 दिनों से विक्की अपने परिजनों के संपर्क में नहीं है।एक प्रतिष्ठित कम्पनी में काम कराने के लिए उसे देवघर ले जाया गया था।
वही एसएसपी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने बताया कि विक्की मजदूरी का काम करता है । वो देवघर में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्य करने की बात कहकर गया था । लेकिन लगभग 15 दिनों से वह अपने परिजनों के संपर्क में नहीं है।उसे न्याय मिले एवं सकुशल उसकी वापसी हो इसे लेकर गुरुवार को धनबाद एसएसपी से मुलाकात की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार में मजदूरों को बंधक बनाने का काम किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। ये काम पूर्व की सरकार में होती थी।
वहीं विक्की की पत्नी का कहना है कि विक्की को उसके मालिक द्वारा ही बंधक बनाकर रखा गया है । जिसे लेकर गुरुवार को एसएसपी से मुलाकात कर पति को बंधक मुक्त कराये जाने की गुहार लगाई है।
वही इस मामले में धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि सोनारडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला मजदूर देवघर में 15 – 16 दिन से है । जिसका घर वालो से अचानक सम्पर्क टूट गया है । घर वालो को यह आशंका है कि किसी प्रकार को कोई अनहोनी ना हुई हो।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर इस मामले की जानकारी देवघर एसपी को दी गई है।और उनसे विनती की गई है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित कार्यवाई करे और युवक को बंधक मुक्त कराए ।