न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
आज यानि सोमवार 4 मार्च 2024 को राज्य विधानसभा में बजट पेश किया गया है। इस बजट को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये पेश किया है। इस बजट में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ भी शामिल है। इस योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने इस बजट को पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि सरकार राम राज्य के आदर्शों से प्रेरित है। सरकार ने 2024-25 से महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अगर आप भी दिल्ली के वासी है तो ये लाभ आप भी उठा सकते है आइये जानते है इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते है।
इस योजना का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है…
1. इस योजना के तहत महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो उन्हें हर माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप दिल्ली का मतदाता होना चाहिए यानि कि ये लाभ उन्ही महिला को मिलेगा जिनका दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम शामिल होगा।
3. अगर महिला सरकारी नौकरी करती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
4. अगर महिला किसी भी तरह की सरकारी पेंशन लेती है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
5. आयकर देने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती। ये योजना सिर्फ गरीब महिलाओं के लिए है।
6. अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा,साथ ही घोषणापत्र भी देना होगा कि आप सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्सपेयर और किसी भी तरह की सरकारी पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं। बाकि आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक डिटेल की जानकारी देनी होगी।
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के अलावा महिलाओं के लिए और भी कई सारी योजनाएं दिल्ली सरकार द्वारा आज घोषित की गयी है।