झारखण्ड
लोकेशन -होसिर, बोकारो
नवीन कुमार सिन्हा,
गोमिया के होसिर गांव में ग्रामीणों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया,सरपंच से पुलिया निर्माण के मांग के प्रति उदासीनता के बाद, गांव की एक महिला ने आगे आकर निजी खर्च से पुलिया का निर्माण करा दिया। ग्रामीणों द्वारा बार बार मुख्य सड़क से जोड़ने वाली रास्ते पर स्थित नाले के उपर पुलिया निर्माण की मांग के बावजूद नहीं बनाएं जाने पर, गांव की एक वृद्ध महिला ने महिला दिवस के दिन अपने निजी खर्च से पुलिया का निर्माण करा दिया। वर्षों से रोजाना गांव वालों को गंदगी भरे नाले को पार करने की समस्या से निजात दिलाने के लिए महिला ने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दिया। महिला पूनम देवी का कहना है वर्षों से ग्रामीण मुख्य सड़क से जोड़ने वाली रास्ते में पड़ने वाले इस नाले से काफी परेशान थे, लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही थी, खास कर बारिश के दिनों में, नाले के गंदगी युक्त पानी से गुजरकर घरों तक जाना होता था। पुलिया नहीं रहने से ग्रामीणों को मंदिर आने जाने में परेशानी होती थी। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कोई संज्ञान नहीं लिया, अंततः ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए, मेहनत मजदूरी करके जमा किए गए पैसों से मैंने इस पुलिया का निर्माण करा दिया है।
