न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
WPL अब धीरे-धीरे अपने आखरी चरण में पहुँच रहा है, और इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है अब हर मुकाबला हर टीम के लिए करो या मारो जैसा है। मुंबई और दिल्ली शीर्ष पर बरकरार रहने के लिए हर मैच जीतना चाहती है वंही बाकी तीनों टीमें प्लेऑफ की लड़ाई लड़ रही है। मुंबई और दिल्ली क्वालीफाई कर चुकी है वंही बैंगलोर, UP और गुजरात में से कोई एक टीम और क्वालीफाई करेगी। टॉप-3 की बात करें तो इस रेस में अभी तक बैंगलोर आगे है।
आरसीबी को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना ही होगा
आरसीबी अगर अपना अगला मैच जीत जाती है तो उसके लिए काफी हद तक संभावना रहेगी कि वे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं यूपी वॉरियर्स की बात की जाए तो उसका अगला मैच गुजरात जायंट्स है। यूपी को न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी, ताकि उसका नेट रन रेट आरसीबी से ज्यादा हो जाए। अंक तो हमने आपको पहले ही बताया कि आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बराबर हैं। लेकिन जरा नेट रन रेट पर भी नजर डालिए। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 0.027 का है। वहीं यूपी वॉरियर्स का माइनस 0.365 का है।
यूपी वॉरियर्स को भी अपना मैच बड़े अंतर से जीतना होगा
अगर यूपी वॉरियर्स की टीम आज का अपना मैच जीत जाती है और आरसीबी को अपना मैच हारना पड़ता है तो यूपी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं अगर आरसीबी भी अपना मैच जीत जाती है तो फिर यूपी वॉरियर्स को न केवल जीत चाहिए होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी। पेंच यहां फंसा है कि यूपी की टीम आज ही अपना आखिरी लीग मैच खेल लेगी। वहीं आरसीबी की टीम अगले मैच में कल यानी मंगलवार को उतेगी तो उसके सामने लक्ष्य साफ होगा कि उसे कितने अंतर से मुंबई इंडियंस को हारना है। यानी इस तरह से आने वाले मैच काफी ज्यादा रोचक होने वाले हैं।