Sunday, October 6, 2024

मैं जनसुराज का नेता नहीं, पार्टी में अहम् योगदान देने वाले ही पार्टी को चलाएंगे : प्रशांत किशोर

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पटना डेस्क (राजेश कुमार)

आज पटना में पूरे ढाई साल बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज से ढाई साल पहले मई के महीने से पूरे बिहार का पदयात्रा शुरू किया था और अब भी यह पद यात्रा जारी है । उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को जनसुराज अपने नए दल की घोषणा करेगी । प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि मैं कभी भी जनसुराज का नेता नहीं था ना ही मैं इस पार्टी का नेता हूं ।आने वाले दिनों में जो इस दल में अपना अहम योगदान देंगे वही आगे इस पार्टी को चलाएंगे । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लगभग 200 बुद्धिजीवियों ने इस पार्टी को बनाने में अपना अहम सहयोग दिया है।

हमारा कल भी बिहार के लिए पद यात्रा जारी था और आगे भी हमारा पद यात्रा जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जन सुराज ने जो बिहार की जनता से वादा किया था उसे पूरा करके बिहार की जनता के सामने रखेगी। वहीं बिहार में हिंदू मुस्लिम दोनों की भागीदारी पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों की भागीदारी है , इसलिए मुस्लिम समाज को 20% की भागीदारी होनी चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में राजनीति करने के लिए किसी बाहुबली के सपोर्ट का होना जरूरी नहीं है। मैं पिछले कई सालों से पूरा बिहार का भ्रमण कर रहा हूं ,पर कभी किसी बाहुबली की जरूरत नहीं पड़ी , ना कभी पुलिस सिपाही की जरूरत पड़ी, मैं पूरा बिहार घूम रहा हूं पर कभी किसी कुत्ते ने नहीं काटा।

इसीलिए कहता हूं कि बिहार में राजनीतिक करने के लिए किसी ताकत की जरूरत नहीं है । वही प्रशांत किशोर ने लालू नीतीश दोनों पर प्रहार करते हुए कहा कि लालु के समय में गुंडाराज था अपराधी राज चलाते थे। नीतीश के शासन में अफसर राज है , यहां अफसर ही राज चला रहे हैं। नीतीश कुमार कभी लालटेन तो कभी कमल पर लटक कर मुख्यमंत्री बनते आ रहे हैं , इसीलिए मैं उनका विरोध कर रहा हूं। वहीं आरजेडी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद कोई बड़ी पार्टी नहीं है , लालू जी अपने पूरे जीवन में मात्र एक बार फुल बहुमत से जीते थे ,उसके बाद जनता ने उन्हें बताया कि उनकी क्या ताकत है । महज 18 ℅ मुसलमान को डरा धमका कर उनका वोट लेते हैं कि हमें वोट दो नहीं तो बीजेपी आ जाएगा।

अब बिहार के मुसलमान समझ चुके हैं कि उन्हें क्या करना है । प्रशांत किशोर ने कहा की आने वाले 2 अक्टूबर को अपने पार्टी की घोषणा के साथ-साथ अपने पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा करेंगे। अब देखना यह होगा कि आने वाले 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर का अगला कदम क्या होता है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights