न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
पर्यटकों को आकर्षित करने और उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयागराज काफी कोशिश कर रहा है, बतादें की प्रयागराज में भी बहुत सारे सूंदर-सूंदर घाट मौजूद हैं, जैसे गंगा, यमुना आदि. आजकल काफी समय से रिवर फ्रंट के तौर पर गंगा यमुना की घाटों को विकसित किया जा रहा है, जिसकी वजह से ये घाट और भी ज्यादा प्यारी, सूंदर और आकर्षित होती जा रही हैं, परंतु इसके अलावा अगर बात करी जाए सरस्वती घाट की तो बतादें की ये घाट प्रयागराज में अपनी आकर्षित सुंदरता और लोकेशन की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है.
और खास बात ये है की यहाँ की साफ-सफाई का ध्यान कैंटोनमेंट एरिया में होने की वजह से ज्यादा दिया जाता है, और यहाँ काफी सफाई देखने को मिलती है, और इस घाट के पास ही एक सूंदर और काफी प्रसिद्ध शिव मंदिर भी मौजूद है जिसका नाम मनकामेश्वर है, इस मंदिर में लोग काफी संख्या में आते हैं और दर्शन करते हैं फिर दर्शन करने के बाद यहां की शांति भरी सरस्वती घाट में अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं, जहां उन्हें काफी सुकून मिलता है और उनका मन भी शांत हो जाता है.
यमुना नदी के तट पर सीढ़ियां 3 जगह से घाट में मिलती है, जिसका सहारा लेकर लोग इस नदी में उतरते हैं, और यहाँ बैठकर ठंडी हवाओं का आनंद लेते हैं, साथ ही साथ मन में अपने ईश्वर का ध्यान करते हैं, जिससे उनके मन को सुकून और शांति मिलती है. इतना ही नहीं लोग यहां पर नौका भी चलाते हैं और बोटिंग भी करते हैं. बतादें की इस घाट के पच्छिम ओर नैनी ब्रिज मौजूद है जिसके पीछे शाम को सूर्यास्त होता नज़र आता है, जिसे देखने के लिए लोग यहाँ आते हैं और यहाँ की सुंदर तस्वीरें खींचते हैं, और शांति से बैठकर अपना वक्त गुज़ारते हैं और अपने दिन भर की थकान को कम करते हैं.