Tuesday, October 15, 2024

ये Actor follow करते है तीन नियम..

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कहते हैं सही सलाह अगर मान ली जाए, तो आप हमेशा आगे बढ़ते हैं. आम हो या खास हर कोई जिंदगी को अपने मुताबिक जीता है. कई लोग जिंदगी को जीने के लिए कुछ नियम बनाते हैं तो कई कुछ खास सीख के साथ जिंदगी में आगे बढ़ते है . लेकिन ये तो हो गयी आम जिंदगी पर बात जब बॉलीवुड की आये तो लोग उसमे अपनी दिलचस्पी जरूर दिखाते है कारन कई चर्चित चेहरे का होना । जी हाँ बॉलीवुड का एक नामी एक्टर, जो सिनेमा की दुनिया के नामी परिवार में पैदा हुआ और बचपन से ही पर्दे के आगे और पीछे दोनों की कहानियों को करीब से देखा. दादा, ताऊ, चाचा से लेकर पिता और मां सब बॉलीवुड का बड़ा नाम है और उन्होंने भी एक्टिंग को अपना करियर बनाया और सुपरस्टार कहलाए.अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे है। आपको बता दे की वो एक्टर सिर्फ 3 नियमों से अपनी जिंदगी को जीता है, जिसका खुलासा उस एक्टर ने हाल ही में खुद किया है

रणबीर कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी जिंदगी को 3 नियमों पर जीते हैं और लगातार आगे बढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि एक बड़े बिजनेमैन ने उन्हें वो सलाह दी, जिसने उनकी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया.

रणबीर कपूर अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘Animal’ को वैसे तो mixed review मिले हैं, लेकिन तारीफें भी कम नहीं हुई हैं. फिल्म ने जितनी शानदार बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, उतने ही फिल्म ने Award भी हासिल किए. हाल ही में आयोजित ‘Maharashtra of the Year Award में भी रणबीर कपूर को चुना गया. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के तीन नियमों के बारे में बात की.

रणबीर कपूर ने बताया कि दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन यानि की मुकेश अंबानी ने उन्हें बहुत पहले एक सलाह दी थी, जिसको उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला नियम बना लिया. और वो बन गया रणबीर का सक्सेस मंत्र। वही सक्सेस मंत्र रणबीर ने सबकेव समक्ष शेयर करते हुए बताया की ‘मेरा यानि की रणवीर का पहला लक्ष्य सही तरीके से काम करते रहना है. मैंने मुकेश अंबानी की उस बात को गांठ बांध लिया, जिसमें उन्होंने मुझसे कहा था, ‘अपना सिर नीचे रखो और काम करते रहो. सफलता को अपने सिर पर और असफलता को अपने दिल से कभी मत लगाना.’

दूसरा नियम ये कि मैं एक बेहतर नागरिक बनने की कोशिश करता हूं और उन्हें ‘मुंबईकर होने पर गर्व हैं’. उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी का दूसरा नियम है कि अच्छा बेटा, एक अच्छा पिता, एक अच्छा पति, एक भाई और दोस्त बनना है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक अच्छा नागरिक बनना चाहता हूं.

Maharashtra of the Year Award का सम्मान उन्हें जितेंद्र ने दिया. इस दौरान उन्होंने रणबीर के पापा और अपने जिगरी यार ऋषि कपूर को याद किया. उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जिगरी यार, मेरे लख्ते जिगर मेरा सबकुछ ऋषि कपूर के बेटे को ये अवॉर्ड मिला, ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, जिस ओहदे पे ये आज पहुंचा है, वो इसकी मेहनत है. बाकी जो लिखा हुआ है, उसे मैं पढ़ूंगा नहीं क्योंकि उसमें बहुत टाइम जाएगा.’

तो ये तो था रणबीर कपूर का सक्सेस मंत्र जो उन्हने अपने से बड़े लोगो से प्राप्त किया और अपने जीवन में उस मंत्र को उतारा ताकि आगे वो सक्सेस की सीधी चढ़ सके। वैसे ही हमारे आस पास भी बहुत से लोग मौजूद होते है जो हमें बहुत कुछ सीखा जाते है या यू कह लीजिये की उनकी गलती से सबक लेते हुए हम बहुत कुछ सिख सकते है और जीवन में आगे बढ़ सकते है। अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग मौजूद है तो उनसे जरूर सिख ले और आगे बढे क्युकी जीवन का सक्सेस मंत्र यही है दुसरो की गलतियों से सीखना।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights