Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomePolitical'राजस्थान में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं, बोले राहुल गांधी...

‘राजस्थान में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं, बोले राहुल गांधी…

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 100 दिन में 8 राज्यों की दूरी नाप ली है. शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई और फिर केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश से होकर राजस्थान में निकल रही है. कुल 42 जिले कवर किए हैं. जयपुर में राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में चिरंजीवी योजना को लोग अच्छा बता रहे हैं. शहरी रोजगार गारंटी की तारीफ कर रहे हैं.

7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब राजस्थान पहुंच गई है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजस्थान के के सियासी संकट पर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि राजस्थान में कोई अनिर्णय की स्थिति नहीं है. हमारी पार्टी में थोड़ा-थोड़ा बना रहता है. कोई कोई कंट्रोवर्सी नहीं है. अगर थोड़ी सी बयानबाजी होती है तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. जब 2023 के चुनाव पर सवाल सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं, खड़गे जी से पूछिए. राहुल गांधी ने सवाल किया गया था कि राजस्थान में अगला चुनाव किसकी लीडरशिप में लड़ेंगे, या बिना चेहरे के जाएंगे?

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments