Wednesday, October 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalराष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जारंगडीह परियोजना...

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जारंगडीह परियोजना प्रबंधन को सौंपा गया 28 सूत्री मांग पत्र

बोकारो,जारंगडीह

नवीन कुमार सिन्हा

बेरमो- राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ राजेंद्र गुट के द्वारा मंगलवार को कथारा क्षेत्रीय विलसन फ्रांसिस के नेतृत्व में मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर के 28 सूत्री मांग पत्र जारंगडीह परियोजना प्रबंधन को सौंपा गया। मांग पत्र सौंपा जाने से पूर्व जारंगडीह परियोजना के खुली खदान से जुलूस निकाला गया जो जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए जारंडीह परियोजना कार्यालय पहुंचा और जिस दौरान जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इसके उपरांत ही जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार को 28सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिस सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसीस ऊर्फ बबलू ने कहा कि बीते लगभग ढाई महीने से जारंगडीह परियोजना के खुली खदान में ओबी हटाने का कार्य बंद जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है यदि ओबी हटाने सहित मजदूरों की ज्वलंत मुद्दों पर जल्द ही सीसीएल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो जीएम कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अयूब के द्वारा जबकी संचालन नरेंद्र ओझा के द्वारा किया गया मौके पर मोहम्मद सनाउल्लाह, जितेंद्र पासवान, संतोष कुमार पांडे, संतोष मंडल, मोहम्मद मुस्तफा, कृष्ण मुरारी, धनंजय त्रिवेदी उर्फ टिंकू पंडित, सुभाष गुप्ता, रविंद्र राम, लक्ष्मण राम, आनंद कुमार, राकेश सिंह, जारंगडीह उतरी पंचायत मुख्य मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, रविंद्र कुमार डे, लखन रजवार, राजेंद्र सागर, दयाल कुमार, बलवा देवी, सुख मति देवी, ज्योत्सना देवी, झुनु देवी, जगनी देवी सहित अन्य कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments