गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई, रील और सेल्फी लेने का शौक में युवा अपनी जान की परवाह तक नहीं करते हैं. गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में Instagram Reel बनाने के चक्कर में एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक की लाश पड़ी है. तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हुई है.मौके से पुलिस को मृतकों के टूटे हुए मोबाइल फोन पड़े मिले. जिन्हें देखने के बाद यह पता चला कि रील बनाने के दौरान ये लोग ट्रेन की चपेट में आए.
