(सुपौल)भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय संघटन मंत्री डॉ0 दिगंबर प्रसाद मेहता ने अपने सुपौल जिला मुख्यालय स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बतलाया कि कल मंगलवार को दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में भारत सरकार के श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार जी के अध्यक्षता में भारतीय श्रम रोजगार मंत्रालय, भारतीय रेल मंत्रालय एवं भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के बीच में एक सफल त्रिपक्षीय बैठक हुई ,जिस बैठक में रेलवे माल गोदाम श्रमिक के हित में श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने DGLW के अधिकारियों एवं रेल मंत्रालय के अधिकारी डायरेक्टर ऑफ कमर्शियल रेक को निर्देशित किया कि श्रमिको के लिए एक सरकारी परियोजना बना कर इनकी समस्याओं का समाधान करें। वही श्रम मंत्री जी ने कहा कि आने वाले 1 से 2 महीने के अंदर पूरे भारतवर्ष में पारित हुए 4 लेबर कोड बिल लागू होने जा रहा है एवं माननीय श्रम मंत्री महोदय ने रेल मंत्रालय को आदेशित किया जल्द से जल्द अपना पॉलिसी बनाकर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को रेलवे कर्मचारी का दर्जा दिया जाय इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान,राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ,राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार एवं अन्य लोगो भी सम्मलित हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में रेलव माल गोदाम श्रमिक संघ के कामगारों की मुख्य माँग श्रमिको को कर्मचारी का जल्द दर्जा देने , 4 लेबल कोड लागू करने का माननीय मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने से देश के रेलवे श्रमिको में खुशी की लहर छा गयी ,वही मैं माननीय मंत्री का इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये हार्दिक आभार व्यक्त करते है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक कुमार आनंद, सिकंदर कुमार,अशीम धर, राजू पाल , निरंजन सरकार एवं अन्य मौजूद थे।