औरंगाबाद– छः दिनों से लापता युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज की है युवती की पहचान उसी गावों निवासी नीलम कुमारी पिता बिगन मिस्त्री के रूप में की गई है.

मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि गांव के ही चचेरी बहन स्वीटी कुमारी उसे घर से बुला कर ले गई थी लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी युवती जब अपने घर नही पहुंची तो परीजन खोज बिन करने लगे जिसके बाद युवती का कुछ अता पता नहीं चला लेकिन छः दिन बीत जाने के बाद युवती का शव गांव के ही एक तालाब में तैरता दिखा जिसके बाद आनन फानन में परिजन पहुंचे और शव की पहचान की मृतक युवती के परिजनों ने अपने ही गोतिया गोपाल शर्मा पर गला घोंट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है घटना के बाद गावों तथा परिजनों में कोहराम सी मच गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.