वीरेन्द्र मेहता
लुधियाना – आज जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा ने शहर के अर्बन एस्टेट दुगरी फेस-1व फेस- 2 में कोविड संक्रमित मरीज़ों की बढ़ती संख्या के चलते इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया । डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन दोनों इलाकों को आज 18 अप्रैल 2021 को रात के 9 बजे से आगामी आदेशों तक 100 प्रतिशत सील कर दिया जाएगा । जानकारी के लिए बता दें कि जिस इलाके में 15 मरीज़ कोविड संक्रमित पाए जाते हैं तो उस इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जाता है पर इन दोनों इलाकों में 70 से अधिक कोविड पाज़ीटिव मामले आए हैं । डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा ने इन दोनों इलाकों के निवासियों को लॉकडाऊन के समय से पहले जरूरत का समान लाने व कोविड सबंधी सरकार की ओर से जारी सभी निर्दशों का पालन करने की भी अपील की ।