न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दिल्ली में अपने घर के बाहर एक व्यापारी को सुबह उठते ही एक मिठाई का डिब्बा मिला, जिसको खोलने के बाद उनके होश ही उड़ गए. दरअसल उस मिठाई के डब्बे के अंदर धमकी से भरा हुआ एक पत्र था और साथ ही उसमे दो कारतूस भी रखे हुए थे. इस डब्बे के अंदर रखे गए इन चीज़ो को देखकर उन्होंने इस बात की सूचना सीधे पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। बतादें की वसंत विहार पुलिस फिलहाल इस केस के मामले की जांच करने में जुट रखी है, पुलिस ने दोनों कारतूस और धमकी भरे पत्र अपने कब्जे में कर लिए हैं, वहीं इसपर पुलिस का कहना है की ये आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.
जानकारी के लिए आपको बतादें की व्यापारी की ये शिकायत वसंत बिहार पुलिस के पास दर्ज हुई है, जिसपर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ इस आरोप में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत इस मामले को दर्ज किया है.
मामले की जाँच में जुटी पुलिस हर जगह से CCTV फुटेज को खंगालने की कोशिश कर रही है, जिससे ये पता चल सके की व्यापारी के घर में मिठाई का ये डब्बा किसने रखा था और कब रखा था, जिससे आसानी से उस शक्श का पता चल पायेगा, और ये पता चल जायगा की इन सब के पीछे किसका हाथ है, और क्या मकसद है साथ ही ये भी पता चल जाएगा की ये करने की क्या वजह है।
इस घटना के पीछे की वजह पुलिस को आपसी रंजिश लग रही है, उन्हें अंदेशा है की ऐसा आपसी रंजिश के चलते हो सकता है, और उसी कारण से व्यापारी को मिठाई के डब्बे के जरिए मिली है. इस मामले को अलग अलग एंगल से देखा जा रहा है, खबर है की इस केस में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.