कानपुर : शहीद सीओ की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने जो ठाना वह करके दिखा दिया। उन्होंने अपने पिता की अंतिम यात्रा में खुद पुलिस फोर्स ज्वाइन करके बदमाशों का सफाया करने की कसम खाई थी। फोर्स तो उन्होंने ज्वाइन कर ली है अब तैनाती के बाद वह अपराधियों के खिलाफ मोर्चा भी खोलने की तैयारी में है।
वैष्णवी की छोटी बहन वैशार्दी मिश्रा कहती हैं कि जो दीदी ने कहा था वह कर दिखाया। पापा जब शहीद हुए तब दीदी ने अंतिम सलामी देते हुए कसम खाई थी कि वह पापा की तरह बहादुर पुलिस कर्मी बनेंगी और अपराधियों का सफाया करेंगी। ताकि भविष्य में कोई सोसाइटी को गंदा न कर सके। पापा को गए एक साल हो गए हैं और दीदी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया।