Monday, March 27, 2023
spot_imgspot_img
HomePoliticalसमाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का बड़ा बयान...

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का बड़ा बयान…

spot_imgspot_img

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का बड़ा बयान कहा, मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा यह मेरा अंतिम फैसला हैहालांकि उन्होंने यह भी गिनाया कि मैं प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं,महासचिव रह चुका हूं। नेता विपक्षी दल रह चुका हूं और साथ ही मैंने चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई है लेकिन इसके बावजूद किसी पद को पाने की कोई लालसा नहीं है पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह ठीक से निभाएंगे अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे। कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वह पद को छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि अब तक उन्हें जो भी पद या जिम्मेदारी मिली है उसे उन्होंने ठीक तरीके से निभाया है.उन्होंने बार-बार दोहराया की कोई पद मिले या ना मिले कोई जिम्मेदारी मिले या ना मिले लेकिन वह आजीवन समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे.’मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता’ शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था, लेकिन वह दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने राजनीति में हलचल मचा दी.

शिवपाल यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है विपक्ष का ऐसा उत्पीड़न इससे पहले कभी नहीं हुआ यह लोकतंत्र के लिए खतरा है बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही हैं मौजूदा सरकार के राज में महंगाई व भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.उन्होंने मौजूदा सरकार के बुलडोजर कल्चर पर सवाल उठाए कहा, सरकार ने जो परंपरा शुरू की है उसके नतीजे आने वाले दिनों में और खतरनाक हो सकते हैं.शिवपाल यादव ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई फायरिंग व मारपीट की घटना को दुखद बताया हैइस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

spot_imgspot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments