अभी कुछ दिन पहले ही सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया गया है जहा चारो तरफ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी तो वही मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए। ये खबर है जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की जहाँ सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो पूजा कमेटी के बीच में हुए विवाद के बाद एक पक्ष की ओर से किए गए हमले में दूसरे पक्ष में गर्भवती महिला सहित 9 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक जोन नंबर 8 में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी है दी गई,जहाँ सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर सभी हर्सोल्लास के साथ बारीडीह बस्ती भोजपुर नदी घाट पहुंचे थे और वहां पूर्व से बारीडीह बस्ती हरि मंदिर पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे. जब लोग पहुंचे और अपने मूर्ति रहित वाहन को खड़ा किया, तो उन लोगो के द्वारा आपत्ति जताते हुए उनके साथ विवाद शुरू कर दिया गया.
इसी बीच वे वाहन चालक के साथ मारपीट करने लगे, जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा हमला कर दिया गया.इस घटना में जो नंबर 8 सरस्वती पूजा कमेटी के छोटी रविदास नामक गर्भवती महिला सहित 9 लोग घायल हो गए, इनमें लककीचरण रविदास, अरुण रविदास, संजय रविदास, लखन रविदास, रानी देवी एवम अन्य शामिल है. घटना के बाद पूजा कमेटी ने विरोध जताते हुए सिदगोड़ा थाना पहुंचे और विरोधी पूजा कमिटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वही सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.खैर ये कोई पहला मामला नहीं है जहाँ पूजा के दौरान या विसर्जन के दौरान लोगो में विवाद छिड़ा है इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जहाँ पूजा के नाम पर लोगों ने काफी भरदंग मचाया है और अश्लील हरकतें की है। जब भी सरस्वती पूजा ,दुर्गा पूजा या कोई अन्य पूजा आता है कई लोग इस का फ़ायदा उठाते हुए अजीबो गरीब घटनाओं को अंजाम देते है। प्रशाशन के कड़ा होने के बावजूद लोग पूजा का नाम लेकर अपने मकसद को अंजाम देते है और इस आड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी ,अपहरण ,हुड़दंग मचाना आदि जैसी वारदात को अंजाम दिया जाता है।