सारठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 पंचायतों के बीएलओ को 2019 में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कुल 64 बीएलओ ने किया था आज तक हम लोगों को नहीं मिला है उस मेहताना राशि को लेकर हम लोग कई बार अंचल विकास पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला में उपायुक्त महोदय से भी मांग किया गया लेकिन सारठ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 12 पंचायतों के 64 बीएलओ का राशि अभी तक नहीं दिया गया है वही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में हमारे इस प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत पड़ता है उन सभी का पेमेंट हो चुका है और अभी तक हम लोगों का पेमेंट नहीं दिया गया है एक आंख में काजल और एक में तिनका वाली बात यह हो रही है वहीं सभी बीएलओ ने वर्तमान समय में फिर से ऑनलाइन कार्य करने के लिए कहा जा रहा है उन सभी 64 बीएलओ ने वर्तमान समय में सभी का मांग है कि 2019 का संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का मेहता ना राशी हम सभी को मिल जाता है तो कौन राशि से हम लोग ऑनलाइन कार्य करने में सक्षम हो जाएंगे वह इसलिए कि जो राशि मिलेगी उस राशि से हम लोग ऑनलाइन हेतु रिचार्ज मोबाइल लेने का कार्य करेंगे क्योंकि हम लोगों के पास वैसा साधन नहीं है जो हम लोग ऑनलाइन कार्य कर सके वही इस बात को लेकर अपनी बात रखने के लिए प्रखंड परिसर में अंचला पदाधिकारी से कुछ बातें रखने आए थे लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाए फिर कभी वापस अपने यथा स्थान चले गए इस मौके पर छोटेलाल मंडल विजय कुमार बर्मन दिनेश कुमार मंडल गोविंद कुमार मंडल दुबे रजक साहेब लाल हेमराम मीना मुखर्जी मिहिर पाल गौतम कुमार महतो उषा गुप्ता पूजा देवी माला कुमारी रीना कुमारी संगीता कुमारी भानु विश्वास तबस्सुम आरा दिनेश मंडल दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे
