सिर्फ 499 रुपये महीने के खर्च पर 300 Mbps स्पीड वाला प्लान, 4800 रुपये की बचत

0
500

अगर आप हाई-स्पीड वाले किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश में हैं तो एक बेहतरीन ऑफर है। एक्सिटेल (Excitel) सिर्फ 499 रुपये महीने के खर्च पर 300 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है। Excitel तेजी से बढ़ती ब्रॉडबैंड कंपनियों में से एक है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) एक्सिटेल केवल 100Mpbs, 200Mbps और 300 Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करती है। फिलहाल, कंपनी 15 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विसेज ऑफर कर रही है।

300Mbps स्पीड वाले प्लान के डीटेल्स
एक्सिटेल के 300Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान का मजा आप सिर्फ 499 रुपये महीने के खर्च पर ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 12 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेना होगा। ऐसे में आपको एक बार में करीब 5,988 रुपये (टैक्स को छोड़कर) खर्च करने होंगे। लेकिन, यह हर महीने वाले 300 Mbps प्लान से बहुत सस्ता होगा। 300 Mbps स्पीड वाले स्टैंडअलोन ब्रॉडबैंड प्लान की कॉस्ट 899 रुपये है। ऐसे में अगर आप एक साथ 12 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको हर महीने 400 रुपये की सीधी बचत होगी। साल में यह बचत 4800 रुपये की होगी।

6 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में मंथली खर्च 600 रुपये
यूजर्स 300 Mbps हाई स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के साथ भी ले सकते हैं। इस प्लान की मंथली कॉस्ट 600 रुपये होगी। 300Mbps वाला प्लान 9 महीने की वैलिडिटी के साथ भी आता है। 9 महीने की वैलिडिटी लेने पर एक महीने का खर्च आपको 533 रुपये का पड़ेगा। वन-टाइम पेमेंट करने पर यह 4,797 रुपये (टैक्स को छोड़कर) होगा। कंपनी अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में इंस्टॉलेशन चार्जेज नहीं लेती है, बल्कि ONU डिवाइसेज के लिए 2000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लेती है। खास बात यह है कि 9 महीने वाला सब्सक्रिप्शन केवल नए यूजर्स के लिए है। मौजूदा यूजर्स इस प्लान के बेनेफिट्स नहीं ले सकते हैं।

300 mbps हाई स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान 3 और 4 महीने की वैलिडिटी के साथ भी उपलब्ध हैं। 3 महीने वाले प्लान में मंथली कॉस्ट 752 रुपये पड़ेगी। इस प्लान में वन-टाइम पेमेंट 2,256 रुपये है। वहीं, 4 महीने वाले प्लान की मंथली कॉस्ट 636 रुपये है। इस प्लान का वन-टाइम पेमेंट 2,544 रुपये पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here