पिछले महीने के 29 नवंबर की देर रात दानापुर थाना क्षेत्र के झुनझुनरोड के रहने वाले राजू साव का इकलौता पुत्र राहुल की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर घर का चिराग बुझा दिया था. शुक्रवार को मृतक के घर पहुंचें सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से मुलकात कर उन्हें सांत्वना दिया. उन्होंने मोबाइल से दानापुर एएसपी अभिनव धीमन से बात कर तत्काल अपराधियों की गिरफ़्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्या थाना दबंगों के लिए बनी है. उन्होंने आगे कहा कि माफिया, अपराधी, राजनीतिज्ञ का चोली दमन का संबंध है…. उन्होंने मृतक की मां सोनी देवी को दस हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया.