न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लगभग सभी देश बिजली से कार्य करने की ओर प्रेरित हो रहे हैं. प्रदूषण का सबसे बड़े कारणों में से ये भी है कि लोग आजकल गाड़ियों का बहुत शौक रखते हैं. इसी कड़ी में तो आजकल डीजल और पेट्रोल से चलने वाली कारों की वजह से बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है और इसी वजह से अब इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अब एक ऐसी सोलर कार पेश हुई है, जिसने मार्केट में अपनी उपस्थिति से चर्चा बढ़ा दी है.
दरअसल, सोलर एनर्जी से चलने वाली ये कार एक बार चार्ज करने पर 725 किलोमीटर तक चल सकती है. इसने बाकी सभी सोलर एनर्जी पर आधारित कारों को पीछे छोड़ दिया है और लोगों के बीच इसकी लोकप्रिय लगातार बढ़ती जा रही है. यहां तक कि इस कार ने दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला को भी अपने फीचर से मात दे दी है. यही कारण है कि ये आजकल लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध हो रही है. इस कार का नाम लाइटियर 0 है और इसे नीदरलैंड की एक कंपनी ने बनाया है.
लाइटियर O इस समय मार्केट में धूम मचा रही है और पर्यावरण के लिए ये सही भी है क्योंकि ये किसी भी तरह का प्रदूषण उत्पन्न नहीं करती है. अगर इसकी बात करें तो अभी फिलहाल यूरोप के देशों में ही उपलब्ध है लेकिन कंपनी इसे जल्द से जल्द दुनिया के बाकी देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, भारत में ये कार कब तक उपलब्ध होगी इसकी कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय रुपए में ये कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए से अधिक है. ऐसे में कोई आम आदमी तो इसे नहीं ले सकता.
अगर कार के फीचर की बात करें तो ये एक बार में चार्ज करने पर 725 किलोमीटर तक चल सकती है. ये अब तक की दुनिया की सभी सोलर एनर्जी से चलने वाली कारों से अधिक है. इसमें 174 हॉर्स पावर का मोटर लगा हुआ है, जो इसकी स्पीड को भी कई गुना तक बढ़ा देता है. ये कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगा सकती है. इसके अलावा सोलर पैनल भी 70 किलोमीटर की और अधिक क्षमता को बढ़ाता है. इस कार में वो सारी सुविधा मौजूद है, जो किसी लग्जरी कार में होती है.