स्वतंत्रता दिवस को PM Modi के भाषण में आपकी बात हो सकती है शामिल

0
179

नई दिल्ली: PM Modi स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 5 अगस्त को 8वीं बार लाल क़िले की प्राचीर से देश संबोधित करेंगे. अपने भाषण के लिए पीएम मोदी ने युवाओं से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं. पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि आपके विचार प्रधानमंत्री के भाषण में शामिल हो सकते हैं.

PM मोदी को इस तरह भेजें अपने सुझाव
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘आपके विचार लाल क़िले की प्राचीर से गूंजेंगे. 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण (PM Narendra Modi Speech) के लिए आपकी क्या राय है? उन्हें @mygovindia पर साझा करें.’

https://twitter.com/PMOIndia/status/1420946233020067841?s=20

PM Narendra Modi हर साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर होने वाले अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगते हैं. इस साल भी लोग mygov वेबसाइट पर अपने विचार साझा कर सकते हैं, जिसमें से कुछ विचारों को प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here