न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दुनिया में सबसे गंभीर और खतरनाक बीमारी की बात की जाए तो वो है कैंसर, ये एक ऐसी बीमारी होती है जो अगर एक बार किसी को हो जाए तो उस व्यक्ति का जीना लगभग मुश्किल कर देती है, लेकिन ऐसा नहीं है की इसका कोई इलाज नहीं है, अगर समय रहते लोगों को इस बीमारी का पता चल जाए तो वो सही समय पर अपना इलाज करा कर इससे बच सकते हैं, क्यूंकि कैंसर एक ऐसी चीज़ है जो शुरूआती दौर में ही लोगों को अपने लक्षण दिखाना शुरू कर देती है जिसकी वजह से ये लक्षण अपने आप नज़र आने लगते हैं, और ऐसे में ज़रूरी है की जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से संपर्क करें और इन लक्षणों के बारे में जांच करवाए।
जानिए कैंसर के कुछ शुरूआती लक्षण :
अब अगर बात करें कैंसर के शुरूआती लक्षणों की तो सबसे पहले आती है काफी लम्बे समय से चलने वाली खासी, अक्सर ऐसा होता है की लोगों को काफी समय से खासी होती है जो कम नहीं होती, पर लोग इसे आम खासी समझकर अनदेखा कर देते हैं, जो आगे चलकर कैंसर का रूप ले लेती है, इसलिए अगर आपको लम्बे समय से खासी हो रही हो तो इसे नज़र-अंदाज़ न करें।
बात करें इसके दूसरे लक्षण की तो वो है वजन का बार-बार घटना और बढ़ना, यदि आपके साथ भी ऐसा होता है की आपका वजन बार – बार कम या ज़्यादा हो रहा है तो आप समय पर सतर्क हो जाएं ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं।
अगर आप थोड़े समय में ही थक जाते हैं, या आपके शरीर में, जोड़ो में और पेट में भी दर्द रहता है और ऐसा काफी समय से हो रहा है तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते है।
इनके अलावा अगर आपके नाक से बार-बार खून निकल रहा है तो ये भी कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं।
कोशिश करें की इन लक्षणों को नज़र-अंदाज़ बिलकुल भी न करें और जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करें।