न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी देखने को मिल रही
है, आपको बतादें की पुरे देश में पेट्रोल और डीजल की जो नई कीमतें हैं वो आज सुबह यानी 15 मार्च 2024 में 6 बजे से शुरू हो गयी है. देशभर में भारत सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है. और थोड़ी राहत भी देखने को मिल रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के द्वारा भारत की जनता को दिए गए इस तोहफे से भारतीय नागरिक बहुत खुश नज़र आ रहे हैं, क्यूंकि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक कम हो चुके हैं जिसकी वजह से रोज़ाना बाइक, कार आदि से जाने वाले लोगों को इससे फायदा मिलेगा। दरअसल पेट्रोल और डीजल के कीमतों को कम करने की मांग काफी लंबे समय से चल रही है.
पेट्रोल-डीजल के भाव को कम करने को लेकर गुरुवार को राजस्थान सरकार की तरफ से दो % वैट कम करने का फैसला लिया गया था. जिसमे ये कहा गया था की राज्य के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल का भाव 1.40 रुपये प्रति लीटर से लेकर 5.30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा गया था की 1.34 रुपये प्रति लीटर से लेकर 4.85 रुपये प्रति लीटर तक डीजल का भाव कम होगा। ऐसे में आज सुबह 6 बजे से राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की जो नई कीमतें थी वो लागू हो चुकी है.
चलिए जानते हैं कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम –
पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में इस वक्त 87.62 रुपये डीजल का भाव चल रहा है वहीं पेट्रोल का दाम 94.72 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है, और 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94.72 रुपये है. वहीं मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है और 1 लीटर डीजल की कीमत 92.15 रुपये है.