दिल पे जख़्म खाते हैं और मुस्कुराते है, कुछ यही हाल है इंडियन क्रिकेट फैंस का, जी हाँ एक और हार्ट ब्रेक एक और ICC टूर्नामेंट के फ़ाइनल में मिली हार। सामने फिर वही ऑस्ट्रेलिया की टीम इतना तो दिल्ली वाले पोल्युशन और बेंगलुरु वाले ट्रैफिक से नहीं परेशान हैं जितना इंडियन क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया से परेशान हो गए है। कल ICC अंडर 19 का फ़ाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में था जंहा ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनो से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
कल ICC अंडर 19 का फ़ाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में था जंहा ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनो से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। 254 रनो का पीछा कर रही भारतीय टीम 174 रनों पर सिमट गई, 23 फरवरी 2023 ऑस्ट्रेलिया वीमेन ने इंडिया वीमेन को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था, 11 जून 2023 ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में हराया, 19 नवंबर 2023 ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को ODI वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हराया और कल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को हराया ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई बड़ी सेंचुरी नहीं आयी लेकिन चार 40+ पारियां आयी और यही वो चीज थी जो भारत की बैटिंग में नजर नहीं आई। सिर्फ दो खिलाडी 40 के ऊपर गए और एक खिलाडी 20 के ऊपर वहीं इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर उदय सहारन रहे। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को दिया गया जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल दो फाइनल मुकाबले हुए थे, जिसमें दोनों बार भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। तब भारतीय टीम ने साल 2012 में 6 विकेट से और साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास बदल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1988, साल 2002, साल 2010 और 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया था