Saturday, December 21, 2024

तमिलनाडु में भी BJP की बल्ले-बल्ले, विपक्षी पार्टियों के कई नेता आए बीजेपी के द्वार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे है, और चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारिओं में जुट गई है। जंहा बीजेपी “अबकी बार 400 पार” के नारों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, वंही विपक्ष “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” और I.N.D.I गठबंधन के साथ मैदान में उतरी है। ये गठबंधन अब धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है, इस गठबंधन में अब गठबंधन बनाने वाले नितीश कुमार इसका हिस्सा नहीं है, और भी कई बड़े नेता गठबंधन से खुद को अलग कर सकते है और बीजेपी का दामन थाम सकते है। अब इसी बीच तमिलनाडु में विपक्षी पार्टियों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। तमिलनाडु में विपक्षी पार्टियों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। हालांकि इनमें से कोई तमिलनाडु राजनीति का बड़ा चेहरा नहीं है लेकिन इस ज्वाइनिंग से मैसेज साफ है कि अब BJP नेताओं के बीच एक्सेप्टेबल पार्टी बनती जा रही है। तमिलनाडु बीजेपी में जो नेता शामिल हो रहे हैं उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं की लिस्ट
1. श्री के. वडिवेल – करूर

2. श्री पी.एस. कंडासामी – अरवाकुरिची
3. श्रीमती गोमती श्रीनिवासन (पूर्व मंत्री) – वलंगइमन
4. श्री आर. चिन्नास्वामी – सिंघनल्लूर
5. श्री आर. दुरईसामी (ए) चैलेंजर दुरई – कोयंबटूर
6. श्री एम.वी.रत्नम – पोलाची
7. श्री एस.एम.वासन – वेदचंदुर
8. श्री एस.मुथुकृष्णन – कन्याकुमारी
9. श्री पी.एस. अरुल – भुवनगिरि
10. श्री एन.आर. राजेंद्रन
11. श्री आर. थंगारासु – एंटीमैडम
12. श्री गुरुनाथन
13. श्री वी.आर. जयरामन – थेनी
14. श्री बालासुब्रमण्यम – सिरकाज़ी और
15. श्री चन्द्रशेखर – चोलवंतन

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights