Monday, December 23, 2024

नौकरानी घरवालों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर देती थी , बेहोश होने पर करती थी चोरी , CCTV ने खोला सारा राज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तरप्रदेश के आगरा में नौकरानी घरवालों के खाने में मिलाती थी नशे की दवा ,और करती थी चोरी

maapeet 638f0a92d3572

आगरा में एक नौकरानी की हरकत जानने के बाद घरवाले दंग रह गए. नौकरानी घर के खाने में नशे की दवा मिला देती थी खाना खाने के बाद मालकिन और बच्चे गहरी नींद में सो जाते थे. इसके बाद नौकरानी अपना खेल शुरू करती थी. दरअसल, नौकरानी रसोई में खाने-पीने का सामान चोरी करती थी

किचन में लगे CCTV से उसकी नींद की गोलियां देने और चोरी करने की राज खुल गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की मिली जानकारी के अनुसार , बलदीप सिंह भाटिया एक जिम के मालिक हैं. उनकी पत्नी कमलजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं.2017 में कामवाली मंजू से उनका संपर्क हुआ था. 2017 में मंजू के बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी. तब उन्होंने आर्थिक रूप से उसकी मदद भी की थी. इसके बाद वह काम छोड़कर चली गई थी.

agra naukar

हालांकि, नवंबर 2023 को मंजू फिर काम मांगने आई थी. तब घरवालों ने मंजू को 2,500 रूपये में खाना बनाने के लिए रख लिया था. घर में पहले से CCTV कैमरे लगे हुए थे लेकिन रिनोवेशन के चलते कैमरे हट गए थे. इसी बीच अचानक राशन का खर्च बढ़ गया. दूध, आटा सब्जी सहित अन्य सामान ज्यादा खर्च होने लगा

खर्च अधिक होने के साथ कमलजीत और बच्चे दोपहर में गहरी नींद में सोने लगे. इससे उन्हें नौकरानी पर शक होने लगा. लेकिन घर मालिक के पास कोई सबूत नहीं था. इसलिए कुछ दिन पूर्व उन्होंने रात को सीसीटीवी कैमरे दोबारा लगवा दिए. इस बात का मंजू को नहीं पता था.

CCTV कैमरे में नौकरानी मंजू खाने में कुछ सफेद पाउडर जैसा मिलाती हुई दिखाई दे रही थी. साथ ही सामान चोरी करते हुए भी कैद हो

कमलजीत कौर का कहना है कि नौकरानी खाने में नशे की दवा मिला देती थी. खाना खाने के बाद हम सब गहरी नींद में सो जाते थे

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights