न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
इन दिनों महिंद्रा अपनी 3 नयी एसयूवी गाड़ियों पर काम कर रही हैं, और माना ये जा रहा है की बहुत जल्द भारत इसे लांच करने जा रहा है, आज उन सारी गाड़ियों के बारे में हम आपको बताएंगे, बतादें की XUV300 Facelift EV का नाम इस अपकमिंग लिस्ट में मौजूद हैं, अब चलिए जानते हैं इनके बारे में –
XUV300 Facelift
अगर बात करें XUV300 Facelift की तो इसे परिक्षण के दौरान बहुत बार देखा गया है, और कई बार इस गाडी के टेस्ट म्यूल भी सामने आ रखे हैं, जिसकी वजह से इसके नए डिज़ाइन की थोड़ी जलक लोगों को देखने को मिली है और मिलती है, कई सारे नए और आधुनिक फीचर्स के साथ XUV300 Facelift के मॉडल को लोगों के लिए पेश किया जाएगा, जो की आज की गाड़ियों के मॉडल की तुलना में थोड़ा अलग देखने को मिलेगा।
खबर की माने तो थोड़ा अलग सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड भी इस गाड़ी में देखने को मिल सकता है। बतादें की भारतीय बाज़ार में ये गाड़ी बाकि गाड़ियों की तुलना में थोड़ी अलग और इलेक्ट्रॉनिक अवतार में पेश हो सकती है।
XUV300 Facelift की कितनी है कीमत?
अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत की तो इसकी कीमत लगभग 13.5 लाख से शुरू हो सकती है और 17.5 लाख तक जा सकती है। लेकिन ये कब लॉन्च होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है, पर लगातार इसपर अपडेट्स आती जा रही हैं।
महिंद्रा थार 5-डोर
इसी साल सबकी लोकप्रिय 5 डोर अवतार वाली ऑफरोड महिंद्रा थार को पेश किया जा सकता है। आपको बतादें की इस ऑफरोड महिंद्रा थार के अंदर प्रीमिनियम इंटीरियर के साथ कई और नए कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। और खबरों के अनुसार MT और AT ऑप्शन के साथ इस अपकमिंग 5-डोर एसयूवी के अंदर 2.2L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेंगे।