Wednesday, January 22, 2025

वन विभाग घोटाले पर ईडी की पूछताछ..

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड में वन विभाग घोटाले का मामला सामने आया , मामले में ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रहीं लक्ष्मी राणा को समन भेजा गया है , जांच एजेंसी द्वारा सात फरवरी को 16 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था , कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा को लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है , वही लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं चुनाव लड़ रही हैं , जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी राणा हरक सिंह रावत के बेहद करीबी है, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत को भी जांच एजेंसी द्वारा अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

बता दें कि लक्ष्मी राणा को साल 2022 में कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था , हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही पार्टी ने अपना फैसला वापस ले लिया था. इसके बाद उन्हें जनपद पौड़ी गढ़वाल की लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई, जब वन विभाग घोटाला सामने आया तो 7 फरवरी को ईडी ने देहरादून स्थित वन विभाग में के अधिकारी सुशांत पटनायक के घर से करोड़ों रुपये बरामद किए , पैसों की गिनती इतनी ज्यादा थी की विभाग को नोट गिनने के लिए मशीन बुलवानी पड़ी।

खबर है की जनवरी को उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को पूछताछ का समन भेजकर केन्द्रीय जांच एजेंसी ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है , सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित ईडी के दफ्तर में 29 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर 11 बजे के बीच बुलाया गया है, उत्तराखंड से जुड़े वन घोटाला मामले में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी, जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गोसाईं को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. उन्हें 7 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है,अब देखना ये है की क्या समन भेजे जाने पर वे 7 मार्च को पेश होंगे या नहीं।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights