Tuesday, January 14, 2025

1 मार्च 2024 को Paytm और PPBL पर बड़ा फैसला

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

1 मार्च, 2024 को OCL के बोर्ड ने SHA में संशोदन और समझौतों को खत्म करने की इज़ाज़त दे दी है, दूसरे बैंकों के साथ एक नई साझेदारी करने, साथ ही अपने ग्राहकों और व्यापारियों को बिना रुकावट सेवाएं प्रदान करने पर उपाए करने की घोषणा की थी।

निर्भरता कम करने के लिए लिया फैसला

बतादें की वन97 कम्युनिकेशंस Paytm नियंत्रण करने वाली एक कंपनी है जिसने शुक्रवार को दोनों कंपनी के समझौतें को ख़तम करने की इज़ाज़त दी थी इसके साथ ही इस फैसले पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था की “ये कदम इन दोनों कंपनीओं की एक दूसरे पर निर्भरता कम करने के लिए लिया गया है”

क्या है क्या होता है OCL ?

OCL का मतलब होता है ऑब्जेक्ट कॉन्स्ट्रेन्ट लैंग्वेज
इसका उपयोग आज के ज़माने में काफी ज्यादा किया जा रहा है
इसका इस्तेमाल कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर आदि भाग में किया जाता है

नए उपाओं की शुरुआत

एक वैधानिक फाइलिंग में वन 97 कम्युनिकेशन ने शुक्रवार को बोला की PPBL के सवतंत्र संचालन के लिए अपने नज़रिये को मजबूत बनाने के लिए Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने कुछ नए उपाओं की शुरुआत कर दी है

इस कंपनी ने बयान देते हुए बोला की , “वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानि OCL और इसकी जितनी भी सेवाएं हैं जिनमें पेटीएम क्यूआर, पेटीएम ऐप साथ ही पेटीएम कार्ड मशीन इत्यादि शामिल हैं, ये बिना किसी रुकावट के अपना काम करते रहेंगे। तो वहीं आपको बता दें पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए बाज़ार अग्रणी नवाचार और टेक्नोलॉजी इनेबल समाधानों के बड़े मानकों को बनाए रखने के लिए बंधा हुआ है।”

गौर करने वाली बात ये है की जनवरी में हुई एक कारवाई में रिज़र्व बैंक ने PPBL को 29 फरवरी के बाद उनके ग्राहकों के खातों और तमाम चीज़ों में जमा करने और टॉप-अप स्वीकारने पर रोक लगा दी थी। अब खबर है की PPBL एक नए अधियक्ष को तैनात करने की तैयारियों की शुरुआत जल्द ही करने वाला है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights