न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
15 August in Delhi: भारत में 15 अगस्त को खूब धूम-धाम से मनाया जाता है. इसलिए कई राज्यों में 15 अगस्त को सेलिब्रेट करने के चलते कई आवागमन वाले रास्तों को बंद कर दिया जाता है. इसी तरह दिल्ली में भी हर साल इस दिन को खूब धूम-धाम से मनाते हैं जिसके दौरान कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं.
15 अगस्त जिसे हम स्वातंत्रता दिवस के नाम से जानते है. इस दिन को हमारा भारत अंग्रेजों के राज से आजाद हुआ था. जिसे आजाद कराने के लिए हमारे भारत के कई महान लोगों ने अपना बलिदान दे दिया था. जिसके बाद हमारा प्यारा भारत आजाद हुआ है. इसलिए हर बार इस दिन को हमारे यहां पर खूब धूम-धाम से मनाया जाता है.
इस दिन दिल्ली (15 August in Delhi) के इंडिया गेट पर परेड की जाती है जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं जिसकी सूरक्षा के काफी तगड़े इंतजाम भी किए जाते हैं. इस बार भी इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी और अब लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लोगों की सुरक्षा को लेकर भी काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
15 August को लेकर ये हैं इंतजाम
बता दें कि हर साल 15 अगस्त (15 August in Delhi) को लेकर यातायात में कुछ न कुछ बदलाव किए जाते हैं. इस बार भी इसे लेकर आवागमन के यातायात में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते दिल्ली में सिर्फ वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे, जो रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों की सप्लाई करते हैं और इसके साथ वो वाहन भी जो एयरपोर्ट जाते हैं.
इनमें हैं दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सिर्फ इन वाहनों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. इसके साथ इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा की, इस दौरान गुरुग्राम के यातायात में जाम होने की समस्या न बने और इसी के साथ ऐसी 14 जगहों पर नाके लगाए जांएगे और आवागवन के मार्ग को भी बदला जाएगा.
इन रास्तों को किया जाएगा बंद
गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 15 अगस्त के दिन राजधानी दिल्ली (15 August in Delhi) में होने वाले समारोह की तैयारियां चल रहीं हैं और स्वातंत्रता दिवस पर राजधानी में परेड रिहर्सल और कार्यक्रम को मद्दे नजर रखते हुए, दिल्ली में भारी माल वाहक वाहनों को प्रवेश करना मनादी होगी. डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, 14 अगस्त की शाम 5 बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक इन वाहनों का दिल्ली में प्रवेश करना वर्जित रहेगा.
दिल्ली में इन जगहों पर जाना होगा वर्जित
दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर दिल्ली (15 August in Delhi) की कई जगहों पर लोगों से ना जाने की अपील की है. इन जगहों में जैसे लोथियन रोड, नेताजी सुभाष रोड, चांदनी चौक रोड,एसपी मुखर्जी मार्ग, निषाद राज मार्ग, लिंक रोड और राजघाट रोड़ इसी के साथ आईएसबीटी से लेकर आईपी फ्लाईओवर भी इस दिन बंद रहेगा. पुलिस के अनुसार इन जगहों को सुबह चार बजे से बंद कर दिया जाएगा और जो रात के 11 बजे तक बंद रहेगा. इसके चलते लाल किला का रोड और उसके आस पास की जगहों पर काफी जाम की परिस्थिति बनी रहगी. इसी के साथ जामा मस्जिद और सदर बाजार, चांदनी चौक, आदि जगहों पर जाने से आपको बचना चाहिेए.