GBN24-संतोश कामत
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में कुष्ठ निवारण कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प एवं शपथ कार्यक्रम किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता दिवस के तहत मनाई गई। जो कुष्ठ रोगियों के प्रति आम जनता को इस मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।अनुमंडल अस्पताल एवं पीएचसी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए शपथ ली।
अनुमंडल उपाधीक्षक – मनोज कुमार दिवाकर स्वास्थ्य प्रबंधक – एस अदीब अहमद ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति अपनत्व का भाव रखते थे। हमें कुष्ठ रोगियों को सेवाभाव की नजर से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी समाज का हिस्सा है, उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव करना अमानवीयता है। महात्मा गांधी इसी विचारधारा के साथ कुष्ठ रोगियों के प्रति सद्भाव रखते थे, इसीलिए महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि को कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास यह देखना चाहिए कि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण तो नही हैं, यदि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आते हैं तो उसे सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाने में मदद करनी चाहिए। कुष्ठ रोग असाध्य बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। यदि कोई कुष्ठ रोगी मिलता है तो उसको पूरा उपचार दिया जाता है।
इस कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार दिवाकर स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीबा मुरली मनोहर जोशी लेखापाल शिवेंद्र कुमार डाटा ऑपरेटर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं उपस्थित रहे