Monday, March 27, 2023
spot_imgspot_img
HomeStateBIHARआनंद मोहन की बेटी की शादी, 5 तरह के कार्ड

आनंद मोहन की बेटी की शादी, 5 तरह के कार्ड

spot_imgspot_img

बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन इन दिनों बेटी की शादी के लिए बेल लेकर जेल से बाहर आए हुए हैं। आनंद मोहन के घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 10 फरवरी को सुरभि आनंद का तिलक जाना है।

इसके बाद 15 फरवरी को सुरभि आनंद और राजहंस की शादी है। इसके लिए आनंद मोहन के परिवार वालों ने VVIP और VIP गेस्ट्स के लिए स्टैंडर कार्ड छपवाया है। वहीं, आमजनों के लिए लाल–पीले रंग के आम कार्ड छपवाए गए हैं।

शॉपिंग में व्यस्त है परिवार

शादी की तैयारियों के बीच परिवार वाले सुबह से शाम तक शॉपिंग में व्यस्त हैं। चूंकि आनंद मोहन के घर यह पहली शादी है। इसीलिए घर के हर सदस्य शादी के कामों को देख रहे हैं। वहीं शादी के कार्ड की बात करें तो सुरभि और राजहंस की शादी के आमंत्रण के लिए 5 तरह के कार्ड को छपवाया गया है। इसमें VVIP और VIP गेस्ट्स के लिए स्टैंडर्ड कार्ड छपवाए गए हैं।

इसके अलावा आनंद मोहन के समर्थकों और जानने वालों के लिए आम कार्ड छपवाए गए हैं। इसमें गुलाबी रंग के इनवेलेप में नीले रंग का स्टैंडर्ड कार्ड है। इसमें सुरभि आनंद और राजहंस की सगाई की एक तस्वीर लगी हुई है। इस कार्ड में सुनहरे रंग से शादी से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई है।

VVIP और VIP लोगों के लिए जो कार्ड छपवाए गए हैं वो दिल्ली से छप कर आया है। जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार सरकार के कई बड़े नेताओं को भेजा गया है। इस कार्ड की खासियत के बारे बात करें तो यह एक गुलाबी रंग के इंवेलैप में है। इंवेलैप से निकलने के बाद एक हल्के नीले रंग का स्टैंडर्ड कार्ड निकलता है। जिसमें सुरभि आनंद और राजहंस की सगाई की एक तस्वीर लगी हुई है। इस कार्ड में सुनहरे रंग से शादी से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई है।

कार्ड में दिखा आनंद मोहन का गांव से जुड़ाव

आनंद मोहन एक लंबे समय से जेल में बंद हैं। वहीं, उनका पूरा परिवार पटना के पाटलिपुत्र स्थित घर में रहता है। ऐसे में उनका अपने गांव से दूर होना साफ दिख सकता है। लेकिन बेटी की शादी के कार्ड में आनंद मोहन के गांव का नाम, गांव से उनके जुड़ाव को साफ दिखा रहा है। शादी के कार्ड में आकांक्षी में श्री दयानंद सिंह (मोती बाबू) पंचगछिया, सहरसा लिखा हुआ है।

शादी के कार्ड में वैवाहिक कार्यक्रमों का जिक्र नहीं
बेटी की शादी के लिए 5 तरह के कार्ड छपे हैं। इसमें जो स्टैंडर्ड कार्ड है वो दिल्ली से छपवा कर मंगवाई गई है। इन सभी कार्डों में सुरभि की शादी की तारीख का जिक्र तो है। लेकिन, शादी के वैवाहिक कार्यक्रमों का कोई जिक्र नहीं है।

सुरभि आनंद और राजहंस सिंह की प्रोफेशनल जिंदगी

आनंद मोहन जेल में रहने के बावजूद भी अपने पिता के कर्तव्यों से पीछे नही हटे हैं। सुरभि की शादी जेल में रहते हुए उन्होंने तय की। आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद पेशे से वकील हैं। वहीं उनके होने वाले दामाद राजहंस सिंह धनबाद रेलवे में ARM पद पर प्रोमोट होकर वहां कार्यरत हैं। राजहंस बिहार के मुंगेर जिले के जनमडिगरी के रहने वाले हैं।

spot_imgspot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments