न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
500 Crore Scam Bust: 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले ऐप-आधारित घोटाले में दिल्ली पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ 3 अन्य लोगों को समन भेजा है. बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा शिकायतें पुलिस को मिलीं हैं और इन शिकायतों में यह आरोप लगाए गए हैं कि अपने पेजों पर बहुत से यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार किया है साथ ही लोगों को इस ऐप के जरिए निवेश करने के लिए भी लुभाया है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई निवासी शिवराम (30) जो कि घोटाले (500 Crore Scam Bust) के मुख्य आरोपी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक, अभिषेक मल्हान, सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, पूरव झा, भारती सिंह, एल्विश यादव, आदर्श सिंह, दिलराज सिंह रावत, लक्ष्य चौधरी और अमित समेत कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने एप्लिकेशन का प्रचार किया है.
शुरुआती 5 महीनों में निवेशकों को मिला रिटर्न
दरअसल, HIBOX एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है, जो सुनियोजित घोटाले का हिस्सा रह चूका है. डीसीपी द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने इस एप्लीकेशन के जरिए 1-5 फीसदी की गारंटीड रिटर्न रोजाना देने का वादा (500 Crore Scam Bust) किया था, बता दें कि ये 30-90 फीसदी के बराबर है. फरवरी 2024 में इस एप को लॉन्च किया गया था. वहीं 30,000 से अधिक लोगों ने इस एप में निवेश किया था. बताया गया है कि शुरुआत के 5 महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिला.
जुलाई से बंद हुई पेमेंट
एप ने तकनीकी गड़बड़ियों, जीएसटी मुद्दों, कानूनी मसलों, आदि का हवाला देते हुए जुलाई से पेमेंट को रोक दिया था. डीसीपी तिवारी का कहना है कि, उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘कथित कंपनियां अपना ऑफिस को बंद करने के बाद गायब हो गईं.’ पुलिस ने बताया है कि मास्टरमाइंड शिवराम को अब गिरफ्तार (500 Crore Scam Bust) कर लिया गया है साथ ही 18 करोड़ रुपये को उसके 4 अलग-अलग बैंक खातों से भी जब्त कर लिया गया है.
अगस्त में FIR हुई दर्ज
इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में 16 अगस्त को HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ 29 पीड़ितों की पुलिस को शिकायतें मिलीं. शिकायतकर्ताओं ने FIR में यह आरोप लगाया कि उनके निवेश पर हाई रिटर्न का उनसे शुरुआत में वादा किया गया था. जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं और IT एक्ट के संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की. आपको बता दें कि इस मामले (500 Crore Scam Bust) की बाहरी जिले, नॉर्थईस्ट जिले, NCRP पोर्टल और शाहदरा से 500 से ज्यादा शिकायतें पुलिस को मिली हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है.
‘लाफ्टर शेफ्स’ को भारती कर रही हैं होस्ट
इन दिनों कॉमेडियन भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो होस्ट कर रही हैं. दरअसल ये शो कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है. आप जियो सिनेमा ऐप पर भी इस शो को देख सकते हैं. इस शो (500 Crore Scam Bust) की बात करें तो इस शो में 6 जोड़ियां हैं- कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, जन्नत जुबैर-रीम शेख, सुदेश लहरी-निया शर्मा, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी और अली गोनी-राहुल वैद्य. इस शो की जज हरपाल सिंह सोखी हैं.
लाफ्टर शेफ्स के फिनाले एपिसोड में तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव और मुनव्वर फारुकी आएंगे. अब तक शो में बहुत से फेमस स्टार्स आ चुके हैं, जिसमें है धर्मेंद्र, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, फरदीन खान और श्रद्धा कपूर.
इस शो में हैं एल्विश यादव
अब अगर बात करें एल्विश यादव की तो इन दिनों एल्विश मुनव्वर फारूकी के साथ एक शो ‘प्ले ग्राउंज सीजन 4’ में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हन भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं.