बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर (राजस्थान) में खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। दोनों ने पिछले 3 सालों से अपना रिश्ता राज रखने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन पैपराजी और को-स्टार्स ने उनके रिश्ते से पर्दा उठा ही दिया। साथ में न्यू ईयर वेकेशन मनाने से लेकर एक-दूसरे के पेरेंट्स से मिलने तक, इनका रिलेशनशिप बेहद रोमांटिक रहा है।

कई लोगों का मानना है कि कपल की पहली मुलाकात शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, हालांकि ऐसा नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात 2018 में लस्ट स्टोरी की रैप-अप पार्टी में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों समझ चुके थे कि इनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहेगा। दोस्ती और मुलाकातें बढ़ती रहीं, जिनका सबूत पैपराजी के कैमरों में कई बार कैप्चर हुआ। महीनों तक दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में रहे, लेकिन अक्षय कुमार ने नेशनल टेलीविजन पर दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी।