न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुषाद
8 Councillors joined BJP: 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की छवी अचानक से बदली है यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. बीजेपी पर अक्सर विपक्षी राजनीति दल वाशिंग मशीन होने का आरोप लगाते रहते हैं. यानी किसी भी विपक्ष पार्टी का नेता जो अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाता है उसके भ्रष्टाचार के दाग आसानी से धुल जाते हैं. ऐसा दावा हम नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियां करती हैं. राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां कांग्रेस (Congress) के 8 पार्षद जो बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन पर लगे कथित भ्रष्टाचार के दाग धोने और ‘सनातनी’ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक अनोखा और हैरान कर देने वाला तरीका अपनाया है. दरअसल, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल (8 Councillors joined BJP) हो रहे पार्षद पर गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का छिड़काव किया गया. साथ ही सभी पार्षदों ने गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण को भी पिया. क्योंकि इस मिश्रण को उनके होठों और चेहरों पर छिड़का गया था.
आखिर क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस से आए पार्षदों पर गंगाजल और गोमूत्र का मिश्रण छिड़कने के साथ ही जयपुर नगर निगम हेरिटेज कार्यालय का भी ‘शुद्धिकरण’ किया. बालमुकुंद को बीजेपी (8 Councillors joined BJP) ने टिकट दिया था. बता दें कि वह जयपुर के हवा महल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं.
वे स्थानीय लोगों के बीच हाथोज धाम मंदिर के महंत के रूप में प्रसिद्ध हैं. बालमुकुंद आचार्य ने मिडिया को बताया की हमने इसे (JMCH) को गंगाजल और गोमूत्र से शुद्ध किया है और हमने सभी अशुद्धियों को दूर किया है. वैदिक मंत्रों के साथ पूजा के बाद नई मेयर ने इस नवमी तिथि पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. अब से नगर निगम में पवित्रता का माहौल रहेगा.
मंत्रों के बाद संभाला कार्यभार
मेयर कुसुम यादव ने हनुमान चालीसा और जय श्री राम के मंत्रों साथ कार्यभार संभाला. कांग्रेस पार्षदों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी (8 Councillors joined BJP) को समर्थन देने पर बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि उन्हें गंगाजल ग्रहण करा दिया है. सभी लोग गंगाजल और गोमूत्र का सेवन कर चुके हैं और वैदिक मंत्रों का उच्चारण उनके कानों में अब जा चुका है. इसलिए अब वो पूरे सनातनी हो चुके हैं.
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने तमाम भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद JMCH के मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटा दिया था और उनकी जगह कुसुम यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. कुसुम यादव को कांग्रेस के सात पार्षदों और एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला है. 25 सितंबर को ये आठों पार्षद बीजेपी में अधिकारीक रूप से शामिल (8 Councillors joined BJP) हो गए थे. 26 सितम्बर को इन सभी पार्षदों का शुद्धिकरण करवाया गया.