न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Jal Jeevan Mission Review: आज कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति की जिले में इन्द्रावती सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. आपको बता दें कि इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर के अधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की जो स्थिति है उस पर चर्चा की.
दरअसल अधिकारियों को उन्होंने यह निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन, पाइपलाइन व सोलर का काम पूरा हो चूका है, वहां ठेकेदारों से ग्रामीणों को जल्दी सोलर से पाइपलाइन जोड़कर लाभ पहुंचाया जाए.
अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई
इसके अलावा, कलेक्टर ने यह कहा कि योजनाओं के कार्यादेश जिन ग्रामों में जारी किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू करके एक गुणवत्तापूर्ण कार्य (Jal Jeevan Mission Review) पूर्ण कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि समय सीमा के अंदर जो भी ठेकेदार काम को शुरू नहीं कर रहे हैं, उनके अनुबंध को समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि प्रगतिरत आरसीसी टंकी व हर-घर जल प्रमाणीकरण को कलेक्टर ने शीघ्रता से कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिले में ज्यादातर योजनाएं सोलर से ही आधारित हैं, तो इस कारण जल्द से जल्द सोलर कार्यों (Jal Jeevan Mission Review) को पूरा करने के लिए क्रेडा (CREDA) के सहायक अभियंता को भी निर्देशित किया गया है.
इस बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री सहदेव राम नेताम, उप अभियंता, टीपीआई, सभी जिला समन्वयक, क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आईएसए एजेंसी मौजूद रहे. सभी ने एक साथ मिलकर जल जीवन मिशन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता पर जोर दिया है. इस तरह, जल जीवन मिशन की योजनाओं को आज की हुई इस बैठक (Jal Jeevan Mission Review) में काफी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कुछ जरुरी कदम उठाने पर सहमति बनी.