न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Nepal Widespread Devastation: नेपाल में बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिसकी वजह से रविवार को मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 170 हो चुकी है. आपको बता दें कि पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े हिस्से शुक्रवार से जल में डूब चुके हैं, वहीं बहुत से हिस्से ऐसे हैं जहां पर अचानक से बाद आ गई है. अभी तक पुलिस के मुताबिक, नेपाल में बाढ़ व भूस्खलन की वजह से करीब 70 लोगों की मौत हो चुकी है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 42 लोग लापता हैं.
बाढ़ प्रभावित 4,000 लोगों को किया रेस्क्यू
आपको बता दें कि बाढ़ से जुड़ी इन घटनाओं में लगभग 111 लोग घायल हो चुके हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम पोखरेल (Rishiram Pokhrel) से मिली जानकारी के मुताबिक सभी सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इस समय खोज और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि देशभर में नेपाली (Nepal Widespread Devastation) सेना ने फंसे हुए 162 लोगों को हवाई मार्ग से निकाल दिया है.
पोखरेल ने आगे बताया कि बाढ़ एवं जलभराव से प्रभावित हुए करीब 4,000 लोगों को नेपाल पुलिस, नेपाली सेना एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने बचा दिया है.
कई नेशनल हाईवे बंद हुए
प्रवक्ता पोखरेल ने यह बताया है कि शनिवार से ही भूस्खलन (Nepal Widespread Devastation) की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं और बहुत-से लोग अलग-अलग राजमार्गों पर फंस रखे हैं. पोखरेल ने आगे बताया कि भूस्खलन, बाढ़ एवं जलभराव की वजह से बंद राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि एक बार फिर से काठमांडू को बाकि जिलों से जोड़ने वाले जो मुख्य भूमार्ग त्रिभुवन राजमार्ग हैं वहां पर यातायात शुरू हो चूका है. अधिकारियों के अनुसार, नेपाल (Nepal Widespread Devastation) में बाढ़ से लगभग 322 घर व 16 पुल क्षतिग्रस्त हो गये हैं.