Saturday, December 21, 2024

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 30 ‘नक्सलियों’ की हुई मौत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ दौरान एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कम से कम 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पास हुई है. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर साइट से भारी हथियार बरामद होने का भी दावा किया है. सीमा पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित हैं. हालांकि एनकाउंटर वाले इलाके में अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

WhatsApp Image 2024 10 05 at 11.32.12 AM

साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर

नक्सलियों के मौत के आंकड़ों की बात करें तो, ये छत्तीसगढ़ में 2024 का सबसे बड़ा एनकाउंटर है. इससे पहले भी, इस साल 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 29 नक्सलियों को मारा था. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी (Sunderraj P) ने कहा है कि, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर अबूझमाड़ के थुलथुली गांव में ये एनकाउंटर हुआ.

सुंदरराज के मुताबिक, अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पहले से जानकारी मिली थी. इसके बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सुरक्षाबलों की एक टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. इस संयुक्त टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान भी शामिल थे. बता दें की DRG एक स्पेशल फोर्स है. जिसमें सरेंडर करने वाले नक्सली भी शामिल होते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 05 at 11.32.51 AM

आईजी(IG) सुंदरराज ने बताया की, दोपहर करीब एक बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की. IG ने बताया कि अब तक कुल 14 नक्सलियों के शव, एके-47 और एसएलआर समेत कई दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं मरने वाले नक्सलियों की संख्या के हिसाब से देखें तो इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा है.क्योकि इससे पहले, साल 2018 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक ऑपरेशन के में 37 माओवादी मारे गए थे.

पुलिस अधिकारीयों के दावों की मानें तो इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान पहले से तेज हुआ है. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एनकाउंटर में 187 नक्सली मारे गए हैं. जबकि साल 2023 में 24 माओवादी मारे गए थे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights