शशिकला दुषाद
Donald Trump Statement: इजरायल और ईरान में हो रहे युद्ध के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने एक बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने अपने विवादित बयान में कहा है कि ताजा मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल को ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर देना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप ये बयान तब दिया जब वो राष्ट्रपति जो बाइडन के एक बयान का जिक्र कर रहे थे.
2 सिंतबर को जब जो बाइडन(Joe Biden) से सवाल किया गया था कि क्या वो ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमले का समर्थन करते हैं तो उन्होंने पत्रकारों से कहा- नहीं. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का एक विवादित बयान आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 सितंबर को उत्तरी केरोलिना के फेयेटविले में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.
जिसमे जो बाइडन का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”बाइडन से पूछा गया कि ईरान के बारे में आप क्या सोचते हो, क्या आप ईरान पर हमला करोगे? तब बाइडन ने कहा- नहीं, जब तक वो (iran) परमाणु साइट्स पर हमला नहीं करते. मुझे लगता है कि जो बाइडन ने गलत जवाब दिया है”. ट्रंप ने बयान में आगे कहा, जब बाइडन से ये सवाल पूछा गया तो जवाब होना चाहिए था- पहले परमाणु साइट्स पर हमला करो और बाकी की चिंता बाद में करो.
जो बाइडन का इजराइल के लिए भरपूर समर्थन
कुछ दिन पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल में हुए ईरानी हमले के बाद इजराइल के लिए भरपूर अमेरिकी समर्थन जताया था. इस बारे में खूब चर्चा हो रही है कि इजराइल ईरान के अटैक का कैसे जवाब देगा. हालांकि, जो बाइडन ने कहा है कि वो इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस विषय में बात करेंगे. बता दें की, बीते कुछ दिनों से इजरायल ने अपना पूरा ध्यान गाजा पट्टी से हटाकर लेबनान की ओर कर लिया है. 18 सितंबर को वॉकी-टॉकी के जरिए हिजबुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाया गया.
इस हमलों में कुल 39 लोगों की मारे गए थे. जबकि लगभग 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 22 सितंबर को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 200 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली डिफेंस फोर्स के हमला किया. जिसमे 492 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1600 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के करीब 1600 ठिकानों को निशाना बनाया था. इस दौरान संगठन के मुखिया नसरल्लाह की भी मौत भी हो गयी.