Friday, January 3, 2025

Owaisi Statement: ”जय फिलिस्तीन” का नारा लगा कर विवादों में फसें ओवैसी, PM मोदी से युद्ध रुकवाने का किया आग्रह

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Owaisi Statement: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हमेशा अपने बयानों के कारण मीडिया के हेड लाइन में बने रहते हैं. एक बार फिर से अपने दिए गए बयान के वजह से वह चर्चाओं में हैं. दरअसल ओवैसी ने संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगया. जिसके बाद उनके इस बयान पर राजनीती शुरू हो गयी. ओवैसी ने फिर से गाजा पट्टी में हो रही इजरायली हमले पर गहरी चिंता जताई है. साथ ही ओवैसी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)से एक खास अपील करते हुए उन्हें ये युद्ध रुकवाने को कहा है.

WhatsApp Image 2024 10 07 at 2.56.12 PM 1

ओवैसी ने PM से क्या अपील ?

तेलंगाना के निजामाबाद में एक सभा को संबोधित करने के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मोदी जी आप नेतन्याहू को समझाओ और ये युद्ध रुकवाकर सीजफायर करवाओ, वहां 15 लाख फिलिस्तीन(Palestine) लोग बेघर हो गए है. इसके बावजूद उनका हौंसला टूटा नहीं है, क्योंकि उस सरजमीं पर बसने वाले मौत से नहीं डरते हैं.’ आगे ओवैसी ने इजरायली पीएम को भी संदेश देते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि अगर गाजा में एक भी फिलिस्तीन बच्चा ज़िंदा रहा तो वो पत्थर उठाकर अल्लाह हू अकबर ही कहेगा.

जय फलस्तीन। तक़बीर। अल्लाह हू अक़बर।

भारतीय संविधान सभी को अपने धर्म को मानने
की आज़ादी देता है! … #Owaisi#FREEPALESTİNE
🇯🇴#JaiPalestine 🇯🇴#FREEPALESTİNA pic.twitter.com/zec9Wqfu62— 🦋عافیہ انجم🦋 (@AfiaAnjums) June 26, 2024

युद्ध में अब तक 41,000 से ज्यादा फिलिस्तीन मरे गए

बता दें कि इस युद्ध के दौरान इजरायल की बमबारी में अब तक 41000 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है. मारे गए लोगो में हजारों बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इस युद्ध की शुरुआत पिछले साल आज के ही दिन यानी 7 अक्टूबर को हुयी थी. गाजा के आतंकी संगठन हमास ने कई रॉकेट दागकर इजरायल पर हमला किया था. इस हमल में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुयी थी. इस के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के कई ठिकानों पर रॉकेट से हमला कर नष्ट कर दिया और गाजा को पूरी तरह से तबाह कर दिया .

WhatsApp Image 2024 10 07 at 2.57.18 PM 1

गाजा में बढ़ती हिंसा से हालात बिगड़े

युद्ध के कारण फिलिस्तीन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर बमबारी की, जिसमें लगभग 17 लोगों की मौत हो गई. यह हमला उत्तरी गाजा में एक घनी आबादी वाले इलाके पर तीसरा जमीनी हमला था. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संघर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 41,870 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. जबकि 97,166 लोग घायल हुए हैं इस हिंसा ने लाखों फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है.और दिन पर दिन हो रहे इस युद्ध से मानवीय संकट लगातार बढ़ता जा रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights