Thursday, January 2, 2025

Journalist Mahesh Langa Arrested: GST घोटाला मामले में वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा हुए गिरफ़्तार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला

Journalist Mahesh Langa Arrested: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा (journalist Mahesh Langa) को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि पत्रकार महेश लांगा की गिरफ्तारी कथित रूप से GST (Goods and Service Tax) में धोखाधड़ी करने के मामले में किया गया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी (DCP) अजीत राजियन(Ajit Rajian) ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने मंगलवार, 8 अक्टूबर की सुबह महेश लांगा को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “केंद्रीय GST को महेश लांगा की पत्नी और पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फर्जी फर्मों में कुछ संदिग्ध लेन-देन का पता चला था. मालमे में जांच के लिए महेश लांगा को गिरफ्तार किया गया है.”

20 लाख रूपए और फर्जी दस्तावेज हुए बरामद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महेश लांगा के घर से 20 लाख रुपये, कुछ सोने के गहने और जमीनों के फर्जी कागजात मिले हैं. इससे पहले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) की शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने 7 अक्टूबर को लगभग 14 जगहों पर छापे मारे थे. ये छापेमारी सूरत, जूनागढ़, अहमदाबाद, खेड़ा और भावनगर में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच गुजरात में बड़े पैमाने पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) धोखाधड़ी की जांच कर रही है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है की इसमें 220 से अधिक बेनामी कंपनियों का एक नेटवर्क शामिल भी है. ये नेटवर्क कथित रूप से फर्जी तरीके से लेन-देन के जरिए ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC)’ का फायदा उठा रहा था और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहा था. बता दें कि, इनपुट टैक्स क्रेडिट वो टैक्स है जिसे कोई बिजनेस अपने खरीद पर चुकाता है और जिसका इस्तेमाल वो अपने बिजनेस में यानी बिक्री करते समय अपना टैक्स कम करने के लिए कर सकता है.

इस मामले में बीते सोमवार, 7 अक्टूबर को अहमदाबाद के डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (DCB) पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. ये FIR DGGI के एक सीनियर इंटेलिजेंसी ऑफिसर ने दर्ज कराई है. इस मामले में कई लोगो और कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के तौर पर नामजद कुछ कंपनियों में ओम कंस्ट्रक्शन, ‘ध्रुवी एंटरप्राइज’, राज इंफ्रा, ‘डीए एंटरप्राइज’ और ‘हरेश कंस्ट्रक्शन कंपनी’ शामिल हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights