Saturday, December 21, 2024

Election Commission Briefing: महाराष्ट्र, झारखंड में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Election Commission Briefing: आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसी विषय में आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में नवंबर के दुसरे या फिर तीसरे हफ्ते में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.
image 88

आपको बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस होने की सूचना चुनाव आयोग ने खुद पत्र के जरिए दी है जिसमें ये बताया गया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस (Election Commission Briefing) होनी है और इसमें चुनाव एवं मतगणना की तारीख का चुनाव आयोग ऐलान करने वाला है. जानकारी यह भी है कि आज UP के उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा की जा सकती है.

26 नवंबर को खत्म हो जाएगा महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल

26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में वहीं 29 दिसंबर 2024 को झारखंड में सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों और महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव (Election Commission Briefing) होने जा रहे हैं. सरकार के कार्यकाल खत्म होने से 45 दिन पहले हर बार चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करता है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल में अब सिर्फ 40 दिन ही शेष बचे हैं.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.40.03 AM

कई त्योहारों को ध्यान में रखकर होगी तारीखों की घोषणा

चुनाव आयोग दिवाली और छठ जैसे कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव (Election Commission Briefing) की तारीखों का ऐलान करने वाला है. जैसा कि सब जानते हैं कि इस बार दिवाली 29 अक्टूबर 2024 से लेकर 3 नवंबर 2024 तक हैं वहीं झारखंड में छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है. इस बीच महाराष्ट्र में काम करने वाले लगभग सभी बिहारी वोटर्स अपने-अपने घर चले जाते हैं. इसके अलावा देव दीपावली भी नवंबर में ही है. यही कारण है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव आयोग चुनावों को शुरू कर सकता है. ताकि प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद अपने घर से वापस आने का वक्त मिल सके.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights