न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
वंदना
Threat to Salman Khan: मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की साजिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पुलिस अधिकारी ने बताया है कि, आरोपी पानीपत हरियाणा में गिरफ्तार किया गया और उसका नाम सूखा है. उसे मुंबई लाया गया है और उसे गुरूवार यानि आज कोर्ट में पेश किया जायेगा. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गयी है. बाबा सिद्दीकी की हाल ही में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी और इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिस्नोई गैंग ने ली थी.
बता दें कि, बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ी खबर मीडिया के मुताबिक सामने आ रही है, मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
सलमान की हत्या का कौन कर रहा था प्लान?
जून 2024 में पुलिस ने ये दावा किया था कि, सलमान (Threat to Salman Khan) को उनके मुंबई में स्थित फार्म हाउस में जाने के रास्ते में निशाना लगाए जाने का खुलासा किया गया है, आपको बता दें कि इस साजिश से पहले भी अप्रैल में बॉलीवुड स्टार सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट बांद्रा में भी कुछ लोगों ने फायरिंग की थी.
वहीं सलमान खान (Threat to Salman Khan) ने इस साल पुलिस को दिए बयान में कहा था कि, उनको शक है कि उनके घर के बाहर जो हमला किया गया था उसके पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ है और ये काम उनके परिवार की हत्या के इरादे से किया गया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कुछ दिनों से सलमान खान को भी धमकियाँ दी जा रही हैं जिससे उनकी सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गयी है.
यह भी पढ़ें: Supreme Court on Citizenship Act 6A: सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, नागरिकता कानून की धारा 6A को किया वैध