शशिकला दुशाद
Miss India 2024: निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) को फेमिना मिस इंडिया 2024 (miss india 2024) का ताज पहनाया गया है. वहीं रेखा पांडे (Rekha Pandey) पहली रनर-अप और आयुषी ढोलकिया (Ayushi Dholakia) दूसरे नम्बर पर रनर-अप रहीं हैं. निकिता पोरवाल ने 18 साल की उम्र में टीवी एंकर के रूप में अपने करियर शुरुआत की थी.
निकिता कई सालों से प्ले भी लिख रही हैं. साथ ही वह एक एक्ट्रेस भी हैं. एक्स मिस इंडिया 2023 की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने निकिता को मिस इंडिया 2024 का ताज पहनाया है. तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने मिस इंडिया सैश पहनाकर निकिता को सम्मानित किया. फेमिना मिस इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निकिता की कई तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है.
निकिता बनीं मिस इंडिया 2024
फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले बुधवार रात मुंबई में हुआ है. पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने इस फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस दिया और रनवे पर अपनी खूबसूरती का जलवा भी बिखेरा. इस मौके पर डांसर राघव जुयाल, एक्ट्रेस नेहा धूपिया और कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थे. अनुषा दांडेकर फेमिना मिस इंडिया 2024 की जूरी पैनल का हिस्सा बनीं थी. 30 राज्य से फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले में टक्कर देने के लिए आए विजेता निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
कौन हैं निकिता पोरवाल?
निकिता पोरवाल मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली हैं. फेमिना के अनुसार, निकिता ने अपनी स्कूलिंग कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है और वह अभी बड़ौदा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई कर रही हैं. निकिता (Miss India 2024) का कहना है कि ‘ऐसा जीवन जिएं जो मायने रखता हो, ऐसा नुकसान जो महसूस किया जाता हो।’ निकिता एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. निकिता ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एंकर के तौर पर की थी. उन्होंने अब तक 60 से ज्यादा नाटकों में अभिनय किया है. निकिता ने कृष्ण लीला नाटक भी लिखा है जो 250 पन्नों की है.
निकिता पोरवाल ने किया बड़ा खुलासा
Miss India 2024 की विजेता निकिता पोरवाल ने कुछ बातों का खुलासा लिया है. उन्होंने बताया कि वह मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने फेमिना से कहा, ‘वह मेरे लिए सुंदरता और बुद्धि का प्रतीक हैं जो कभी नहीं बदलने वाला. उनकी हर बात मुझे पसंद है. मैंने उनसे बहुत कुछ सिखा है. इतना ही नहीं वो मेरी प्रेरणा भी हैं.