न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Shahdara Delhi fire: शुक्रवार को दिल्ली के शाहदरा इलाके के एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से घर में मौजूद 2 व्यक्ति जिंदा जल गए जिनके शव बरामद किए हैं. वहीं दो बच्चों का भी रेस्क्यू किया गया है. दमकल विभाग के अनुसार, आज सुबह 5 बजकर 24 मिनट में शाहदरा में मौजूद एक घर में आग लगने की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद दमकल की टीम करीब 6 गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंची.
2 शव घर से निकाले गए
बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो घर पर 4 लोग मौजूद थे. उनमे से 2 जले हुए शव को बाहर निकला गया साथ ही 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जिन्हे वक्त रहते अस्पताल भेजा गया. बता दें कि बिल्डिंग की तीसरी व चौथी मंजिल में ये आग लगी थी. जानकारी के मुताबिक, भीषण आग (Shahdara Delhi fire) लगने के कारण परिवार बाहर नहीं निकल पाया.
4 लोग आग में झुलसे
आज सुबह जिस घर में आग लगी वो घर मनीष गुप्ता का है. इस आग के लगने के कारण 4 लोग बुरी तरह झुलस गए, उन सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक लोगों की पहचान प्रणव गुप्ता (16 साल) और शिल्पी गुप्ता (42 साल) के तौर पर हुई है. वहीं घायलों की पहचान कैलाश गुप्ता (72 साल), भगवती गुप्ता (70 साल), मनीष गुप्ता (45 साल), पार्थ गुप्ता (19 साल) के तौर पर हुई है. ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे.
पहले भी लगी थी आग
इससे पहले भी मार्च के महीने में शाहदरा इलाके के एक घर में काफी भीषण आग (Shahdara Delhi fire) लगी थी. पुलिस के अनुसार, यह एक 4 मंजिल व पार्किंग वाली आवासीय इमारत थी. इस आग से पुलिस ने करीब 7 लोगों को बचाया था, जिनमें 4 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल थे.