Friday, January 3, 2025

Delhi Half Marathon: रविवार को दिल्ली मेट्रो होगा फ्री, जानिए DMRC ने क्यों किया बदलाव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Delhi Half Marathon: रविवार की सुबह नई दिल्ली के लिए बेहद ही खास होने वाला है. इस रविवार दिल्ली हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तयारीयां जोरो शोरो से की जा रही है. आयोजन में अलग-अलग कैटिगरी में तीन चार तरह की रेस देखने को मिलेगी. जिसमे एलीट कैटिगरी की मुख्य हाफ मैराथन और ओपन हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) से शुरू होकर वहीं पर खत्म हो जाएगा. जो की सबसे बड़ी 10Km वाली ओपन मैराथन नई दिल्ली में कनॉट प्लेस से सटे संसद मार्ग से शुरू होगी.

दरअसल रविवार को होने वाले दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन में करीबन 35 से 40 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस से लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(DMRC) भी पूरी तैयारी में है. जी हां इस मैराथन में भाग लेने के लिए लोग सुबह 4 बजे से ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और पार्लियामेंट स्ट्रीट (Parliament Street) पहुंचना शुरू कर देंगे. रेस के अलावा यहां मनोरजन का ध्यान रखते हुए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 2 1

मैराथन का प्रभाव दिल्ली के कई विशेष हिस्सों में देखने को मिलेगी, जिसके कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा DMRC ने सुविधा को देखते हुए एक निर्णय लिया है. बता दें, मैराथन वाले रूट के आसपास की सड़कों से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के कारण संडे की सुबह एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल या किसी अन्य जरूरी काम से जा रहे लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

निजी गाड़ी छोड़, मेट्रो का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने लोगो से अपील की है की रविवार को अपनी निजी गाड़ियों की ब्याज मेट्रो का इस्तेमाल करें. तो वहीं मेट्रो ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ बदलाव की जानकारी लोगो को दी है. जी हां DMRC द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट मेट्रो लाइन और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच मेट्रो की ग्रे लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रविवार तड़के 3:15 बजे से मेट्रो चलना शुरू कर देगी. इस दौरान 3:15 बजे से 4:00 बजे तक 15-15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर और सुबह 4 बजे से 6 बजे तक 20-20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें मिलेंगी.

Delhi Metro services to start from 03:15 am to facilitate the participants of Vedanta Delhi Half Marathon on 20th October 2024 (Sunday)#Delhimetro pic.twitter.com/mRzpw4kM0X— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 18, 2024

इसके बाद सुबह 6 बजे से सभी लाइनों पर संडे की रेगुलर टाइमिंग के हिसाब से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएगीं. मेट्रो द्वारा ऐसा बदलाव करने के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि मैराथन में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों को 4-4:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचना है. इसी लिए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 4 बजे तक 15-15 मिनट की रखी गई है.

धावकों के लिए मेट्रो यात्रा फ्री

साथ ही जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस आयोजन में हिस्सा लेने आ रहे लोगो की मेट्रो में यात्रा का खर्च वह खुद नहीं बल्कि आयोजक उठाएंगे. इसके लिए DMRC की तरफ से आयोजकों को एक तय किराए की रकम वाले क्यूआर कोड वाले टिकट मुहैया कराए गए हैं. यानी सभी खिलाडी के लिए अपने घर से आयोजन स्थल तक आने-जाने की मेट्रो राइड बिलकुल फ्री रहने वाली है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights